दिसम्बर 21, 2025 7:15 पूर्वाह्न

printer

दिल्ली सरकार ने वायु प्रदूषण पर अंकुश लगाने के उद्देश्‍य से ग्रैप-4 के तहत अपना अभियान तेज कर दिया

दिल्ली सरकार ने वायु प्रदूषण पर अंकुश लगाने के उद्देश्‍य से ग्रैप-4 के तहत अपना अभियान तेज कर दिया है। राज्‍य के पर्यावरण मंत्री मंज़िंदर सिंह सिरसा ने प्रदूषण फैलाने वाले उद्योगों और निर्माण स्थलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है। राज्य सरकार ने एक बयान में कहा कि इसका अनुपालन न करने वाले कुल 612 उद्योगों को बंद कर दिया गया है और तीन दिनों में एक लाख से अधिक प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र जारी किए गए हैं। इस दौरान तीन हजार से अधिक निरीक्षण किए गए 12 हजार चालान काटे गए और 16 हजार से अधिक वाहनों की जांच की गई। सरकार ने क्षेत्रीय इंजीनियरों और जिलाधिकारियों को निगरानी बनाए रखने का निर्देश भी दिया।