दिल्ली सरकार ने राजधानी में मेट्रो रेल ट्रांजिट सिस्टम के फेज़-चार के शेष तीन कॉरिडोर के लिए फंड जारी कर दिया है। मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुसार इन परियोजनाओं की कुल लागत लगभग 14 हज़ार 630 करोड़ रुपये आएगी, जिसमें दिल्ली सरकार लगभग 3 हज़ार 386 करोड़ रूपए वहन करेगी।
कार्यालय ने बताया कि तीनों कॉरिडोर की कुल लंबाई लगभग 47 किलोमीटर होगी। इस बीच, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बताया कि पहला कॉरिडोर लाजपत नगर से साकेत जी-ब्लॉक तक, दूसरा कॉरिडोर इंद्रलोक से इंद्रप्रस्थ तक और तीसरा और सबसे लंबा कॉरिडोर रिठाला से कुंडली तक प्रस्तावित है। श्रीमती गुप्ता ने कहा कि इन परियोजनाओं से दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों को बेहतर मेट्रो कनेक्टिविटी मिलेगी और सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को और मजबूत किया जा सकेगा।