दिल्ली सरकार ने राजधानी में प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए बाहरी दिल्ली के गांवों में आज से बायो डी-कंपोजर के छिड़काव की शुरूआत कर दी है। इस छिड़काव से खेतों में मौजूद पराली को गलाया जायेगा। इस बारे में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया है कि बायो डी-कंपोजर के छिड़काव की शुरुआत बाहरी दिल्ली के पल्ला गांव से की गई है।
उन्होंने बताया कि इस वर्ष पांच हजार एकड़ से ज्यादा खेतों में बायो डी-कम्पोजर का निःशुल्क छिड़काव करवाया जा रहा है, जिसके लिए 11 टीमें गठित की गई हैं। पर्यावरण मंत्री ने बताया है कि बायो डी-कंपोजर के छिड़काव के लिए किसानों से आवेदन मांगे गये हैं और अभी तक लगभग साढे़ आठ सौ आवेदन प्राप्त हुए हैं।