दिल्ली सरकार ने राजधानी में प्रदूषण की रोकथाम के लिए आज से रेड लाइट ऑन – गाड़ी ऑफ अभियान की शुरुआत की है। एक महीने तक चलने वाले इस अभियान की शुरुआत दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने शहर के आईटीओ चौक से की।
इस अवसर पर उन्होंने वाहन चालकों से अपील की है कि वे रेड लाइट होने पर गाड़ी का इंजन बंद करके प्रदूषण कम करने में योगदान दें। श्री राय ने कहा कि एक वाहक चालक को अपने गंतव्य स्थल तक पहुंचने के दौरान कम से कम आठ से दस रेड लाइट पर रूकना पडता है, इस दौरान यदि वे गाडी के इंजन को बंद करते हैं, तो प्रदूषण को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी।
पर्यावरण मंत्री ने आग्रह किया है कि वाहन चालक इसे अपनी आदत में शामिल करें, ताकि पर्यावरण को स्वच्छ और सुरक्षित रखा जा सके।