दिसम्बर 7, 2025 5:25 अपराह्न

printer

दिल्ली सरकार ने भारत का पहला शहर केंद्रित एआई ग्राइंड पहल शुरू किया

 

दिल्ली सरकार ने आज भारत का पहला शहर केंद्रित एआई इनोवेशन इंजन – एआई ग्राइंड पहल शुरू किया। यह पहल राजधानी में युवाओं को वास्तविक समस्याओं का एआई आधारित समाधान विकसित करने में सक्षम बनाएगा। इस अवसर पर सम्‍बोधित करते हुए मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि भारत आज एआई, तकनीक और इनोवेशन के क्षेत्र में वैश्विक मंच पर नई पहचान बना रहा है। उन्होंने कहा कि यह तकनीक अब आम नागरिक की पहुंच में है जिससे युवाओं के लिए अनंत संभावनाओं के द्वार खुल गए हैं।

वहीं दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने कहा कि यह एक शहरी व्यापक नवाचार आंदोलन है जो 5 लाख छात्रों, 1 हजार से अधिक सरकारी, निजी स्कूलों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों तक पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि इस पहल के माध्यम से कक्षाओं को नवाचार प्रयोगशालाओं में परिवर्तित किया जाएगा, जिससे छात्र एआई की सहायता से वास्तविक दुनिया की चुनौतियों का समाधान खोजने में सक्षम बनेंगे।

इस उद्घाटन समारोह में अंतरिक्ष स्टेशन तक पहुंचने वाले पहले भारतीय, ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला भी उपस्थिति रहे।