दिल्ली सरकार ने पानी बिल पर ‘माफी योजना’ के अंतर्गत अभी तक 6 करोड़ 56 लाख से अधिक का भुगतान किया है। एक सोशल मीडिया पोस्ट में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि सरकार ने पानी बिल पर ‘माफी योजना’ के माध्यम से राजधानी के हजारों परिवारों को सीधी राहत दी है। उन्होंने कहा कि अब तक इस योजना का लाभ 3,635 परिवारों ने उठाया है।
मुख्यमंत्री ने इस योजना को जनता के भरोसे और सहयोग की मिसाल बताया है। इस नई योजना के अंतर्गत जो उपभोक्ता 31 जनवरी 2026 तक अपना बकाया पानी बिल चुका देंगे उन्हें देरी से किए गए भुगतान सरचार्ज पर 100% तक की छूट मिलेगी।