जनवरी 10, 2026 6:10 अपराह्न

printer

दिल्ली सरकार ने नरेला एजुकेशन सिटी को विश्वस्तरीय एजुकेशन सिटी बनाने का लिया निर्णय

दिल्ली सरकार ने आज नरेला एजुकेशन सिटी को विश्‍वस्‍तरीय एजुकेशन सिटी बनाने का निर्णय लिया है। एक प्रेस वार्ता में शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने बताया कि उपराज्‍यपाल विनय कुमार सक्‍सेना की उपस्थिति में दिल्ली टीचर्स यूनिवर्सिटी और गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय को नरेला एजुकेशन सिटी में 35 एकड़ से अधिक भूमि के अधिकार पत्र सौंपे गए।

शिक्षा मंत्री सूद ने बताया कि नरेला में लगभग 160 एकड़ भूमि पर एक विश्‍वस्‍तरीय एजुकेशन सिटी विकसित करने की दिशा में दिल्ली सरकार तेज़ी से आगे बढ़ रही है। उन्‍होंने कहा कि इस परियोजना के अंतर्गत कैंपस मॉडल होगा, जिसमें आधुनिक लाइब्रेरी, अत्याधुनिक प्रयोगशाला, सेमिनार हॉल, सभागार और अनुसंधान तथा नवाचार सुविधाएं विकसित की जाएंगी। शिक्षा मंत्री सूद ने कहा कि इस क्षेत्र में विश्वविद्यालयों के स्थापित होने से रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे।