दिसम्बर 20, 2024 8:51 पूर्वाह्न

printer

दिल्‍ली सरकार ने नए साल से पूरे वर्ष के लिए सभी प्रकार के पटाखों पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की

दिल्‍ली सरकार ने अगले वर्ष एक जनवरी से पूरे वर्ष के लिए राष्‍ट्रीय राजधानी में सभी प्रकार के पटाखों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है। इस संबंध में जारी सरकारी आदेश के अनुसार पटाखों की बिक्री, भण्‍डारण और उपयोग पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा।

 

 

दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण के बीच कल सर्वोच्‍च न्‍यायालय में सुनवाई के दौरान दिल्‍ली सरकार ने शहर में पटाखों पर पूरी तरह पाबंदी के बारे में सूचित किया। दिल्‍ली सरकार के आदेश में कहा गया है कि पर्यावरण (संरक्षण) अधिनियम, 1986 की धारा 5 के अंतर्गत राजधानी में पटाखों पर पूरी तरह पाबंदी लागू करने के निर्देश जारी किये गए हैं।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला