दिल्ली सरकार ने आम आदमी पार्टी सरकार के शासनकाल में जयभीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना में कथित घोटाले की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा-एएसीबी से जांच कराये जाने के आदेश दिये हैं। नई दिल्ली में संवाददाता सम्मेलन में शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने आप पर इस योजना के तहत कोविड 19 के दौरान एक सौ 45 करोड रूपये का घोटाला करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने इस मामले में जांच की सिफारिश की थी जिसके बाद उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने एसीबी को जांच शुरू करने का निर्देश दिया। श्री सूद ने यह भी कहा कि इस योजना के क्रियान्वयन में पात्र छात्रों की अनदेखी की गई। यह योजना वंचित वर्गों के विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मुफ्त कोचिंग उपलब्ध कराने के लिए बनाई गई थी।
Site Admin | जुलाई 17, 2025 12:29 अपराह्न
दिल्ली सरकार ने जयभीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना में कथित घोटाले की एएसीबी से जांच कराये जाने के आदेश दिये