दिल्ली सरकार ने छठ पर्व पर के उपलक्ष में आगामी सोमवार को सरकारी अवकाश की घोषणा की है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने जानकारी दी है कि इस पर्व पर इसलिए अवकाश दिया जा रहा है क्यूंकि यह दिन छठ महापर्व के लिए अत्यंत महतवपूर्ण है। उन्होंने कहा कि इस दिन सुबह से ही तैयारी शुरू हो जाती है और पूरा परिवार किसी न किसी कार्य को पूरा करने में लगा रहता है, जिसको ध्यान में रखते हुए सोमवार को सार्वजनिक अवकाश किया गया है। श्रीमती गुप्ता ने कहा कि छठ पर्व आस्था, श्रद्धा और स्वच्छता का प्रतीक है, जो हमें प्रकृति, जल और सूर्य की उपासना के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश देता है।
Site Admin | अक्टूबर 25, 2025 7:40 अपराह्न
दिल्ली सरकार ने छठ पर्व के अवसर पर सोमवार को किया सरकारी अवकाश घोषित