अक्टूबर 28, 2025 7:09 अपराह्न

printer

दिल्‍ली सरकार ने क्लाउड सीडिंग के दूसरे ट्रायल  का परीक्षण किया

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा है कि दिल्‍ली सरकार ने क्लाउड सीडिंग का दूसरे ट्रायल  परीक्षण किया गया है। श्रीमती गुप्‍ता ने कहा कि यह प्रयोग सफल रहा, तो दिल्लीवासियों को वायु प्रदूषण से राहत मिलेगी। वहीं, दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि दिल्ली में क्लाउड सीडिंग का दूसरा ट्रायल हो चुका है। इसे आईआईटी कानपुर ने सेसना एयरक्राफ्ट के जरिए अंजाम दिया गया। विमान मेरठ की तरफ से दिल्ली में दाखिल हुआ। श्री सिरसा  ने कहा कि आईआईटी कानपुर की टीम का मानना ​​है कि अगले कुछ घंटों में दिल्ली में कभी भी बारिश हो सकती है।