मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 12, 2025 6:53 पूर्वाह्न

printer

दिल्ली सरकार ने आवारा कुत्तों को स्थायी रूप से आश्रय स्थलों में भेजने के सर्वोच्‍च न्‍यायालय के आदेश का स्वागत किया

 
 
दिल्ली सरकार ने राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्‍ली में आवारा कुत्तों को स्थायी रूप से आश्रय स्थलों में भेजने के सर्वोच्‍च न्‍यायालय के आदेश का स्वागत किया है। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में इस समस्या के बहुत गंभीर होने के कारण यह आदेश बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने व्यापक, सुव्यवस्थित योजना के माध्यम से इस समस्‍या का समाधान करने का आश्वासन दिया।  
 
 
सर्वोच्‍च न्‍यायालय ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में कुत्तों के काटने और रेबीज़ को नियंत्रित करने के लिए आवारा कुत्तों की नसबंदी कर स्थायी रूप से आश्रय स्थलों में भेजने के कड़े निर्देश जारी किए हैं।
 
 
न्‍यायालय ने कहा कि आवारा कुत्तों को एक बार पकड़े जाने के बाद सार्वजनिक क्षेत्रों में नहीं छोड़ा जाना चाहिए। ये निर्देश न्‍यायालय ने बच्चों पर आवारा कुत्तों के हमलों की रिपोर्टों पर स्वतः संज्ञान लेते हुए दिए हैं। पीठ ने आठ सप्ताह में कुत्तों के लिए आश्रय स्थल बनाने, उचित संख्‍या में कर्मचारियों और सीसीटीवी निगरानी की व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया।