मई 21, 2025 7:27 अपराह्न

printer

दिल्ली सरकार ने आज श‍हर के गौशालाओं और डेयरी मालिकों के साथ बैठक की

राजधानी की सड़कों पर आवारा गायों की रोकथाम के लिए दिल्ली सरकार ने आज श‍हर के गौशालाओं और डेयरी मालिकों के साथ बैठक की। इस अवसर पर दिल्ली की मुख्‍यमंत्री रेखा गुप्ता और कैबिनेट मंत्री कपिल मिश्रा ने संबंधित विषयों पर उनके साथ चर्चा की।

    संवाददाताओं से बातचीत में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी की पूर्व दिल्ली सरकार ने लोगों से झूठे वादे किए जिसके कारण आज सभी डेयरियां की हालत बहुत बुरी है। उन्‍होंने बताया कि इन लोगों के पास पीने का पानी, गोबर गैस प्लांट और सफाई की कोई व्यवस्था नहीं है। इन मूलभूत सुवि‍धाओं के अभाव के कारण दिल्ली की सड़कों पर आवारा पशु दिखते हैं। उन्‍होंने आश्‍वासन दिया कि सरकार समाधान निकालने का पूरा प्रयास करेगी।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला