अक्टूबर 1, 2024 7:30 अपराह्न

printer

दिल्ली सरकार द्वारा राजधानी के कनॉट प्लेस में आयोजित की जाने वाली हरित कलश यात्रा रद्द

दिल्ली सरकार द्वारा राजधानी के कनॉट प्लेस में आयोजित की जाने वाली हरित कलश यात्रा को दिल्ली पुलिस ने आज शहर में लागू भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 के मद्देनजर रद्द कर दिया। इस कलश यात्रा का उद्देश्य शहर के लोगों को प्रदूषण और इसके नियंत्रण के बारे में जागरुक करना था।

आयोजन की तैयारियां पूरी कर लिये जाने के बावजूद कलश यात्रा को रद्द किये जाने पर दिल्ली सरकार ने नाराजगी जाहिर की है। दिल्ली सरकार के वन और पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा है कि प्रदूषण के खिलाफ सरकार के इस जनजागरूकता अभियान को पुलिस द्वारा रोकना दुर्भाग्यपूर्ण है।

श्री राय ने कहा है कि सरकार ने प्रदूषण के विरूद्ध शहर में अभियान चलाया हुआ है। इस अभियान के तहत ही कलश यात्रा का आयोजन किया जा रहा था, जिसकी अनुमति पुलिस से पहले ही मिल चुकी थी। श्री राय ने उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना से आग्रह किया है कि शहर में प्रदूषण जागरुकता कार्यक्रमों के आयोजन के लिए वह दिल्ली पुलिस को अनुमति देने के लिए निर्देश दें।