जून 14, 2025 8:06 पूर्वाह्न

printer

दिल्‍ली सरकार जल्‍द लाएगी नई आबकारी नीति

दिल्‍ली सरकार जल्‍द ही एक नई आबकारी नीति लाएगी। इस नीति का मुख्‍य उद्देश्‍य- गुणवत्‍ता पूर्ण शराब की उपलब्‍धता सुनिश्चित करना और बिक्री तथा वितरण व्‍यवस्‍था को पारदर्शी, आधुनिक और जवाबदेह बनाना है।

 

 

दिल्‍ली की मुख्‍यमंत्री रेखा गुप्‍ता ने कल बताया कि नई नीति में शराब की वैज्ञानिक जांच, विक्रय व्‍यवस्‍था का डिजिटीकरण, अवैध बिक्री पर कड़ी कार्रवाई और लाईसेंसिंग प्रक्रिया में पारदर्शिता सहित आबकारी प्रणाली में कई सुधार शामिल किए जाएंगे। उन्‍होंने कहा कि मुख्‍य सचिव धर्मेन्‍द्र कुमार की अध्‍यक्षता में एक समिति सभी पहलुओं पर व्‍यापक रूप से विचार कर रही है।

   

 

मुख्‍यमंत्री ने कहा कि उच्‍चस्‍तरीय समिति सभी हितधारकों के साथ विचार-विमर्श कर रही है और व्‍यापक आबकारी नीति तैयार करने के लिए अन्‍य राज्‍यों में लागू श्रेष्‍ठ प्रक्रियाओं का अध्‍ययन कर रही है। उन्‍होंने कहा कि यह प्रक्रिया इस महीने के अंत तक पूरी हो जाएगी। मुख्यमंत्री ने आबकारी नीति को लेकर पिछली सरकार पर निशाना साधा और उसे भ्रष्‍ट, पक्षपातपूर्ण और जनविरोधी बताया।