दिसम्बर 19, 2025 5:50 अपराह्न

printer

दिल्ली सरकार खराब वायु गुणवत्ता को देखते हुए विभिन्‍न विद्यालयों में 10 हजार एयर प्‍यूरीफायर लगाएगी

दिल्ली सरकार राजधानी में खराब वायु गुणवत्ता को देखते हुए विभिन्‍न विद्यालयों में दस हजार एयर प्‍यूरीफायर लगाएगी। आज दिल्ली सचिवालय में प्रदूषण को लेकर एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए श्री सूद ने बताया कि वायु गुणवत्ता में सुधार के लिए सरकार के द्वारा निरंतर किये जा रहे कार्यों के अंतर्गत ये एयर प्‍यूरीफायर लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि प्‍यूरीफायर के लिए टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

पूर्ववर्ती सरकार पर आरोप लगाते हुए श्री सूद ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिल्ली में वायु प्रदूषण की समस्या को हल करने के लिए कोई काम नहीं किया। उन्होंने दावा किया कि पिछली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी के हरित क्षेत्र में 30 प्रतिशत वायु गुणवत्ता निगरानी केंद्र स्थापित किए थे जिसका उद्देश्य हवा को साफ करना नहीं, बल्कि आंकड़ों को साफ करना था। श्री सूद ने आरोप लगाया कि पिछली सरकार की रूचि केवल विज्ञापन और जनसंपर्क गतिविधियों में ही थी।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला