दिल्ली सरकार के सहकारिता मंत्री रविन्द्र इंद्राज सिंह ने कहा है कि ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना के शौर्य से हर भारतीय गौरवान्वित है, सैनिकों के सम्मान में दिल्ली की सहकारी संस्थाएं रक्त बैंक की स्थापना करेंगी। उन्होंने कहा कि इससे आपातस्थिति में दिल्लीवासियों के साथ-साथ पडोसी राज्यों के निवासियों को भी लाभ होगा। सहकारिता मंत्री ने आज यह बात अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित एक कार्यक्रम में कहीं।
श्री इंद्राज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और सहकारिता मंत्री अमित शाह के दृष्टिकोण सहकारिता से समृद्धि लक्ष्य को ध्यान रखते हुए दिल्ली को सहकारिता के क्षेत्र में पूरे देश के लिए आदर्श मॉडल बनाएंगे। उन्होंने कहा कि सहकारिता ही ऐसा माध्यम है, जो हर वंचित वर्ग को जोड़कर उसे समृद्ध बना सकता है। मंत्री ने कहा कि सहकारिता केवल वित्तीय व्यवस्था नहीं, बल्कि सामाजिक समृद्धि और आत्मनिर्भरता का सशक्त साधन है।