दिल्ली सरकार में मंत्री आशीष सूद ने आज कहा कि उनकी सरकार की पहली प्राथमिकता लोगों को स्वच्छ पानी और हवा तथा बेहतर सीवेज और सड़कें उपलब्ध कराना होगी। वह दिल्ली विधानसभा के बाहर मीडिया से बात कर रहे थे। मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार सभी चुनावी वादों को पूरा करेगी। उन्होंने कहा कि वे विपक्षी दल से सहयोग चाहते हैं।
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने भी विपक्ष से आग्रह किया कि वे दिल्ली सरकार के साथ मिलकर काम करें। दिल्ली विधानसभा में विपक्ष की नेता आतिशी ने कहा कि आम आदमी पार्टी को लोगों ने विपक्ष की जिम्मेदारी दी है और पार्टी उनके मुद्दे उठाएगी। उन्होंने कहा कि वे चुनाव के दौरान भाजपा द्वारा किए गए वादों को पूरा करना सुनिश्चित करेंगे।