दिसम्बर 1, 2025 9:32 अपराह्न

printer

दिल्ली सरकार की ओर से महामना पंडित मदन मोहन मालवीय विद्या शक्ति मिशन के तहत प्रदान की जा रही 2,200 छात्रों को निःशुल्क कोचिंग

 दिल्ली सरकार द्वारा महामना पंडित मदन मोहन मालवीय विद्या शक्ति मिशन के तहत जेईई, नीट, क्‍लैट, सीए और सीयूईटी की तैयारी के लिए दो हजार दो सौ छात्रों को निःशुल्क कोचिंग प्रदान की जा रही है। जिसमें जेईई, नीट, क्‍लैट, सीए के लिए 50 सीटें विशेष रूप से बालिकाओं के लिए आरक्षित होंगी, इसके अलावा सीयूईटी-यूजी में कुल एक हजार सीटों में से 150 सीटें बालिकाओं के लिए आरक्षित की गई हैं।

शिक्षा मंत्री श्री आशीष  सूद ने बताया कि इस मिशन में विद्यार्थियों को कक्षा शिक्षण, लाइव सत्र, अध्ययन सामग्री और टेस्ट प्रिपरेशन सहयोग प्रदान किया जाएगा। श्री शूद ने बताया कि इस मिशन के अंतर्गत आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से सुसज्जित कक्षाएँ, मानवीय मूल्यों पर आधारित शिक्षा प्रणाली और प्रत्येक बच्चे के लिए वास्तविक समान अवसर प्रदान की जा रही है। 

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला