दिसम्बर 14, 2025 8:19 अपराह्न

printer

दिल्‍ली सरकार किसानों की डिजिटल पहचान और खेती की जमीन का जियो-मैप तैयार करेगी

दिल्‍ली सरकार किसानों की डिजिटल पहचान और खेती की जमीन का जियो-मैप तैयार करेगी।  यह घोषणा मुख्‍यमंत्री रेखा गुप्‍ता ने की। इस सम्‍बंध में जानकारी देते हुए उन्‍होंने बताया है कि केन्‍द्र सरकार की पूंजी निवेश के लिए राज्यों को विशेष सहायता वाली योजना के अंतर्गत दिल्ली में किसानों की डिजिटल पहचान और खेती की जमीन का जियो-मैप तैयार किया जाएगा। श्रीमती गुप्‍ता ने कहा कि इस व्‍यवस्‍था से फर्जी दावे, गलत जगह दिखाना और फर्जी दस्तावेज जैसी समस्याएं समाप्त होंगी, साथ ही इस प्रणाली में पारदर्शिता आएगी।

 मुख्‍यमंत्री ने कहा कि इस योजना के तहत दिल्ली में राज्य किसान रजिस्ट्री और डिजिटल फसल सर्वेक्षण लागू किए जाएंगे जिससे हर खेत की जियो-लोकेशन दर्ज होगी, फसल की तस्वीर ली जाएगी और उसे सैटेलाइट मैप से जोड़ा जाएगा। उन्‍होंने कहा कि इस योजना के माध्यम से किसानों को सरकारी योजनाओं का लाभ बिना परेशानी के मिल सकेगा। 

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला