जनवरी 5, 2026 10:20 अपराह्न

printer

दिल्ली सरकार और आरबीआई के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुए

दिल्ली सरकार ने आज भारतीय रिज़र्व बैंक- आरबीआई के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। मुख्यमंत्री कार्यालय के बयान के अनुसार इस समझौता ज्ञापन के अन्‍तर्गत आरबीआई दिल्ली सरकार के बैंकर, ऋण प्रबंधक और वित्तीय एजेंट के रूप में कार्य करेगा। बयान में कहा है कि यह समझौता ज्ञापन राज्य विकास ऋणों के माध्यम से बाजार से ऋण लेने, अधिशेष नकदी के स्वचालित निवेश, पेशेवर नकदी प्रबंधन और कम लागत वाली तरलता सुविधाओं तक पहुंच को सुगम बनाएगा। यह समझौता केंद्र सरकार और आरबीआई अधिनियम द्वारा निर्धारित ढांचे के भीतर है। यह समझौता दिल्ली सचिवालय में आयोजित एक बैठक में किया गया।