मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 21, 2025 8:05 अपराह्न

printer

दिल्ली सरकार अपने वरिष्ठजनों के सम्मान, स्नेह और स्वास्थ्य-सुरक्षा के प्रति अपने अटूट संकल्प को दोहराती है – मुख्‍यमंत्री रेखा गुप्‍ता

दिल्‍ली की मुख्‍यमंत्री रेखा गुप्‍ता ने आज विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर कहा कि दिल्ली सरकार अपने वरिष्ठजनों के सम्मान, स्नेह और स्वास्थ्य-सुरक्षा के प्रति अपने अटूट संकल्प को दोहराती है। ‘आयुष्मान वय वंदना योजना’ का उल्‍लेख करते हुए उन्‍होंने कहा कि शहर के प्रत्येक वरिष्ठ नागरिक को अब 10 लाख रुपए तक की निःशुल्क चिकित्सा सुविधा मिल रही है।

श्रीमती गुप्‍ता ने कहा कि ‘आयुष्मान आरोग्य मंदिरों’ पहल ने यह सुनिश्चित किया है कि स्वास्थ्य सेवाएँ अब घर के पास ही मिलें, ताकि हर बुज़ुर्ग निश्चिंत होकर त्वरित और गुणवत्तापूर्ण उपचार पा सके। उन्‍होंने रेखांकित किया कि वरिष्ठजन ही जीवन की धरोहर और समाज की सबसे बड़ी शक्ति हैं जिनका स्वास्थ्य और सम्मान एक सर्वोच्च ज़िम्मेदारी है।