चुनाव में भागीदारी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से की गई दिल्ली के मुख्य निर्वाचन कार्यालय की “संकल्प पत्र पहल” ने दिल्ली नगर निगम – एमसीडी और नई दिल्ली नगरपालिका परिषद -एनडीएमसी सहित दिल्ली के सरकारी स्कूलों में उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। अब तक लगभग 16 लाख संकल्प पत्र माता-पिता के हस्ताक्षर के साथ वापस प्राप्त हो चुके हैं, जो आगामी चुनावों में भाग लेने की उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं। दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पी. कृष्णमूर्ति ने इन सभी अभिभावकों से 25 मई को मतदान प्रक्रिया में सक्रिय रूप से भाग लेने का आग्रह किया है l उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के इस महोत्सव में हर एक वोट क़ीमती है इसलिये अपने मताधिकार का अवश्य प्रयोग करें। लगभग 16 लाख हस्ताक्षरित संकल्प पत्र वापस आने से इस पहल की प्रभावशीलता का पता चलता है। श्री कृष्णमूर्ति ने कहा कि यह माता-पिता के बीच अपने बच्चों के प्रोत्साहन से प्रभावित होकर लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लेने की व्यापक प्रतिबद्धता को दर्शाता है। संकल्प पत्र पहल का उद्देश्य मतदान के महत्व के बारे में जागरूकता पैदा करना और स्कूली बच्चों के प्रभाव का लाभ उठाकर उनके माता-पिता को अपने मताधिकार का प्रयोग करके लोकतांत्रिक प्रक्रिया में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करना है।