दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने आज जनकपुरी स्तिथ पंखा रोड क्षेत्र में 5 करोड़ से अधिक की लागत के पुनर्विकास कार्यो का शिलान्यास किया। इस दौरान श्री सूद ने बताया इस क्षेत्र से निकलते हुए लोगों को गंदगी, कूड़े, जलभराव, आवारा पशुओं के कारण दुर्घटना होने और टूटे रोड का सामना करना पड़ता था। उन्होंने कहा कि सरकार, आरडब्ल्यूए के सहयोग से इस क्षेत्र के विकास में कार्य करेगी। श्री सूद ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में सरकार हर क्षेत्र में विकास कार्य कर जनता के जीवन को आसान बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।
Site Admin | अक्टूबर 5, 2025 5:59 अपराह्न
दिल्ली शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने पुनर्विकास कार्यो का शिलान्यास किया