मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जून 3, 2024 7:32 अपराह्न

printer

दिल्ली विश्वविद्यालय ने सीईएस के लिए शैक्षणिक सत्र जुलाई-दिसंबर 2024 के सेमेस्टर एक, तीन और पांच में प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित किए

दिल्ली विश्वविद्यालय ने योग्यता संवर्धन योजना (सीईएस) के लिए शैक्षणिक सत्र जुलाई-दिसंबर 2024 के सेमेस्टर एक, तीन और पांच में प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार इस योजना के तहत विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों और कॉलेजों द्वारा पेश किए जाने वाले पेपरों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

दिल्ली विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ लाइफ लोंग लर्निंग के निदेशक प्रोफेसर संजय रॉय ने बताया है कि राष्‍ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार सीईएस में किसी भी आयु के शिक्षार्थियों को दिल्ली विश्वविद्यालय के विभागों और कॉलेजों के मौजूदा पाठ्यक्रमों में नामांकित होने और अध्ययन करने का अवसर प्रदान किया जाता है। श्री रॉय ने बताया कि इस योजना का उद्देश्य उन लोगों के शैक्षिक सपनों को पूरा करना है जिन्हें किन्हीं कारणों से पहले ये अवसर नहीं मिल पाया है। उन्होंने कहा कि इसके तहत वे लोग नवीनतम तकनीक, ज्ञान और नवाचार का उपयोग करके अपने शैक्षणिक और व्यावसायिक कौशल को उन्नत कर सकते हैं।

प्रोफेसर रॉय ने बताया है कि विभागों और कॉलेजों द्वारा पेश किए जाने वाले उपलब्ध पेपरों की सूची, पात्रता मानदंड, पंजीकरण और शुल्क संरचना की विस्तृत जानकारी, आवेदक विश्वविद्यालय के पोर्टल www.admission.uod.du.ac.in से ले सकते हैं।