दिल्ली विश्वविद्यालय ने 37वें राष्ट्रीय अंतर-विश्वविद्यालय युवा महोत्सव ‘हुनर’ में शास्त्रीय वाद्य एकल (पर्क्यूशन) श्रेणी में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इसके अतिरिक्त विश्वविद्यालय ने शास्त्रीय नृत्य श्रेणी में भी प्रथम स्थान प्राप्त किया है। दूसरी ओर वोकल सोलो श्रेणी में डीयू की टीम दूसरे स्थान पर रही। एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दिल्ली विश्वविद्यालय कल्चर काउंसिल के डीन प्रोफेसर रविंदर ने बताया कि इस राष्ट्रीय अंतर-विश्वविद्यालय युवा महोत्सव में प्राप्त सफलता विश्वविद्यालय के छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों द्वारा प्रदर्शित समर्पण, कड़ी मेहनत और जुनून का प्रमाण है। उन्होंने कहा कि डीयू की उत्कृष्ट उपलब्धियाँ उनकी कलात्मक प्रतिभा को बढ़ावा देने, रचनात्मकता को पोषित करने और छात्रों के बीच सांस्कृतिक विविधता को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता को रेखांकित करती हैं।
28 मार्च से 1 अप्रैल तक लुधियाना के पंजाब कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित इस उत्सव में दिल्ली विश्वविद्यालय की टीमों ने कुल चार श्रेणियों में भाग लिया था।