दिल्ली विश्वविद्यालय ने क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में देश के अंदर पहला स्थान पाया है। यह पिछले वर्ष चौथे स्थान पर था। दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर योगेश सिंह ने आज यह जानकारी एक पत्रकार वार्ता के दौरान दी। इस अवसर पर प्रोफेसर सिंह ने कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय देश का एक बड़ा संस्थान है, जो बडी संख्या में छात्रों को शिक्षा प्रदान कर रहा है। उन्होंने कहा कि डीयू जैसे बडे संस्थान की तुलना छोटे संस्थानों से करना उचित नहीं है। कुलपति ने संघ लोक सेवा आयोग 2023 के परिणामों में विश्वविद्यालय के दो पूर्व विद्यार्थियों के चयन पर भी खुशी जाहिर की है। क्यूएस वर्ल्ड एक वार्षिक प्रकाशन है जो विषयों के आधार विश्वविद्यालयों को रैंकिंग प्रदान करता है।