दिल्ली विश्वविद्यालय की सांस्कृतिक परिषद ने तीन महान गायिकाओं गीता दत्त, लता मंगेशकर और आशा भोंसले को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए कल शाम एक संगीत संध्या का आयोजन किया था। इस कार्यक्रम में गायिका प्रोफेसर चारु कपूर ने तीनों महान गायिकाओं को श्रद्धांजलि देते हुए उन तीनों द्वारा गाए गए अनेक गीतों को अपनी आवाज में पेश किया। इस कार्यक्रम में दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर योगेश सिंह मुख्य अतिथि थे। इस मौके पर उन्होंने संगीत संध्या कार्यक्रम के आयोजन के लिए विश्वविद्यालय की सांस्कृतिक परिषद को बधाई दी और 37वें उत्तर-पश्चिम क्षेत्र अंतर-विश्वविद्यालय युवा महोत्सव-2024 में विजेता रहे दिल्ली विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया।
Site Admin | मार्च 23, 2024 6:04 अपराह्न
दिल्ली विश्वविद्यालय ने तीन महान गायिकाओं गीता दत्त, लता मंगेशकर और आशा भोंसले को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए संगीत संध्या का आयोजन किया
