मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 27, 2025 4:46 अपराह्न

printer

दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा एक साहित्य महोत्सव के आयोजन की तैयारियां की जा रही हैं

दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा एक साहित्य महोत्सव के आयोजन की तैयारियां की जा रही हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए डीयू कल्चर काउंसिल के अध्‍यक्ष और जन संपर्क अधिकारी अनूप लाठर ने बताया कि इस महोत्सव का आयोजन दिल्ली विश्वविद्यालय और राष्ट्रीय पुस्तक न्यास के सहयोग से किया जाएगा। उन्होंने बताया कि महोत्सव के सफल आयोजन के लिए डीयू कुलपति प्रो. योगेश सिंह के दिशा निर्देशन में एक कमेटी का गठन किया गया है। श्री लाठर ने बताया कि इस कमेटी की अध्यक्षता डीयू दक्षिणी परिसर की निदेशक प्रोफेसर रजनी अब्बी करेंगी।