अक्टूबर 8, 2025 8:38 अपराह्न

printer

दिल्‍ली विश्‍वविद्यालय के गुरू तेग बहादुर खालसा कॉलेज में दिल्‍ली सरकार, गुरू तेग बहादुर स्‍टडी सेंटर स्‍थापित करेगी

दिल्‍ली विश्‍वविद्यालय के गुरू तेग बहादुर खालसा कॉलेज में दिल्‍ली सरकार, गुरू तेग बहादुर स्‍टडी सेंटर स्‍थापित करेगी। इस बारे में जानकारी देते हुए दिल्‍ली के उद्योग मंत्री मंजिंदर सिंह सिरसा ने बताया कि जल्‍द ही दिल्‍ली सरकार गुरू तेग बहादुर की शिक्षाओं पर आ‍धारित एक कॉफी टेबल बुक भी जारी करेगी।

    उन्‍होंने कहा कि दिल्‍ली सरकार नवम्‍बर में लालकिले पर तीन दिवसीय भव्‍य कार्यक्रम का आयोजन करेगी जिसमें प्रदर्शनी, सांस्‍कृतिक प्रस्‍तुतियां और लेजर शो के जरिए गुरू तेग बहादुर के संदेशों को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा।