दिल्ली पुलिस कमिश्नर सतीश गोलचा ने आज दिल्ली विश्वविद्यालय – डीयू के मिरांडा हाउस कॉलेज में पिंक बूथ और विश्वविद्यालय के गेट नंबर 4 पर इंटीग्रेटेड पुलिस बूथ का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा यह बूथ महिला पुलिस द्वारा प्रबंधित किया जाएगा, लेकिन इसकी सेवाएं सभी वर्गों के लिए उपलब्ध हैं। उन्होंने सक्रिय सहयोग के लिए डीयू प्रशासन का आभार भी जातया। वहीं, इस अवसर पर डीयू के प्रोफेसर योगेश सिंह ने बताया कि दिल्ली पुलिस की यह पहल महिलाओं की सुरक्षा, हिफ़ाज़त और सशक्तिकरण पर ध्यान केंद्रित करने वाली है। इस कार्यक्रम के दौरान अन्य पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे।