मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 30, 2024 6:03 अपराह्न

printer

दिल्ली विश्वविद्यालय और दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ विश्वविद्यालय परिसर में पानी की समस्या पर मिलकर काम करेंगे

दिल्ली विश्वविद्यालय और दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) अब विश्वविद्यालय परिसर में पानी की समस्या पर मिलकर काम करेंगे। यह निर्णय दिल्ली विश्वविद्यालय के अधिकारियों के साथ डूसू प्रतिनिधियों की एक बैठक में लिया गया। इस अवसर पर कुलपति प्रो. योगेश सिंह ने डूसू के ज्ञापन पर तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करते हुए विश्वविद्यालय में 25 वॉटर कूलर लगाने के निर्देश भी जारी किए। आज डूसू के सचिव अपराजिता के नेतृत्व में विद्यार्थियों का एक प्रतिनिधिमंडल कुलपति प्रो. योगेश सिंह से मिला और विश्वविद्यालय परिसर से संबंधित मांगों को लेकर एक ज्ञापन कुलपति को सौंपा। छात्र नेताओं ने ज्ञापन के माध्यम से कुलपति के सामने विश्वविद्यालय परिसर में सुविधाओं को लेकर अपनी मांग रखी। डूसू द्वारा विश्‍वविद्यालय के उत्तरी परिसर के कला संकाय, केंद्रीय पुस्तकालय और छात्रावास में स्वच्छ तथा शीतल पेयजल और अन्य आवश्यक सुविधाओं के संदर्भ में मांग पत्र दिया गया था। कुलपति ने डूसू प्रतिनिधिमंडल के साथ सभी मुद्दों पर गंभीरता से चर्चा की। प्रो. योगेश सिंह ने कहा कि भीषण गर्मी का मौसम चल रहा है। ऐसे में स्वच्छ और शीतल पेयजल की उपलब्धता बहुत जरूरी है। कुलपति ने तुरंत प्रभाव से निर्णय लेते हुए विश्वविद्यालय में विभिन्न स्थानों 25 वाटर कूलर लगाने के निर्देश जारी करते हुए कहा कि भविष्य में और भी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा छात्र संघ के साथ मिलकर कदम उठाए जाएंगे ताकि विद्यार्थियों को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत न आए।