दिल्ली विधानसभा सत्र के दौरान आम आदमी पार्टी के विधायकों का सदन में न घुसने देने का मुद्दा चर्चा में है। दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने आज आम आदमी पार्टी विधायक और नेता प्रतिपक्ष आतिशी के इस संबंध में लिखे पत्र का जवाब दिया है। अपने लिखे पत्र में उन्होंने कहा कि पिछले 12 साल से विपक्ष की आम आदमी पार्टी सत्ता में थी इसके बावजूद वे सदन के नियमों से अनभिज्ञ हैं। उन्होंने कहा कि 24 फरवरी को जब अध्यक्ष का चुनाव संपन्न हुआ, तब विपक्षी सदस्यों ने नारेबाजी कर इस प्रक्रिया को बाधित किया। उन्होंने कहा कि जब उपराज्यपाल विनय कुमार ने भाषण दिया तब भी विपक्षी विधायकों ने इसमें बाधा डाली, जिससे उपराज्यपाल अपने संबोधन को ढंग से पूरा नहीं कर सके। श्री गुप्ता ने कहा कि 21 विधायकों का तीन दिनों के लिए निलंबन यह मनमाना फैसला नहीं है बल्कि संसदीय नियमों और पूर्व मिसालों पर आधारित है।
इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखा जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि विधानसभा में विपक्ष के 21 विधायकों का तीन दिनों के लिए निलंबन और विपक्ष को सदन के बाहर प्रदर्शन करने से रोका जाना एक तरह का अन्याय है।