मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 20, 2024 7:17 अपराह्न

printer

दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने आम आदमी पार्टी के नेताओं से पूछा है कि क्या उन्हें अदालतों पर विश्वास नहीं

 

दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने आज आम आदमी पार्टी के नेताओं से पूछा है कि क्या उन्हें अदालतों पर विश्वास नहीं है या फिर वे अनाप-शनाप आरोप लगाकर अदालतों को भी प्रभावित करने की असंवैधानिक मंशा रखते हैं। श्री बिधूड़ी ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की डाइट को लेकर आम आदमी पार्टी के नेताओं ने जिस तरह सहानुभूति का कार्ड खेलने की असफल कोशिश की है, वह बताती है कि वे किस हद तक झूठ बोल सकते हैं।

नेता प्रतिपक्ष बिधूड़ी ने कहा कि केजरीवाल ने अदालत से इन्सुलिन के बारे में अनुरोध किया है और अदालत ने तमाम दलीलें सुनने के बाद शुक्रवार को फैसला सुरक्षित रख लिया है। अदालत सोमवार को अपना फैसला सुनाएगी लेकिन आम आदमी पार्टी के नेताओं को अदालतों पर भी भरोसा नहीं है और वे अदालतों में दलीलें देने की बजाय प्रेस कांफ्रेंस करके सनसनी फैलाने की कोशिश कर रहे हैं और सोच रहे हैं कि इससे अदालते भी प्रभावित हो सकती हैं जबकि ऐसा नहीं होगा।