सितम्बर 29, 2025 6:11 अपराह्न

printer

दिल्ली विधानसभा में छात्रों ने प्रधानमंत्री मोदी के जीवन पर आधारित एक प्रदर्शनी का किया अवलोकन

दिल्ली विधानसभा में स्कूली छात्रों ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी सेवा ही संकल्प, राष्ट्र ही प्रेरणा – 75 वर्ष, एक अनुभव और एक प्रदर्शनी का अवलोकन किया। विधानसभा के उपाध्यक्ष मोहन सिंह बिष्ट ने छात्रों का मार्गदर्शन कर उन्हें विधानसभा भवन की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि से अवगत कराया।

इस अवसर पर विद्यार्थियों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बचपन और जीवन के प्रारम्भिक वर्षों पर आधारित लघु फिल्म चलो जीते हैं भी देखी। इस फिल्म ने विद्यार्थियों को सादगी, धैर्य और लोकसेवा के प्रति समर्पण जैसे जीवन मूल्यों से प्रेरित किया।

विधानसभा ने इस तरह की पहलें जारी रखने और दिल्ली के युवाओं में जागरूकता, देशभक्ति और सक्रिय नागरिकता को बढ़ावा देने के अपने संकल्प को दोहराया।