मार्च 3, 2025 1:47 अपराह्न

printer

दिल्ली विधानसभा में आज सार्वजनिक स्वास्थ्य, बुनियादी ढांचे और स्वास्थ्य सेवाओं के प्रबंधन के बारे में सीएजी रिपोर्ट पर चर्चा फिर से शुरू हुई

दिल्ली विधानसभा में आज सार्वजनिक स्वास्थ्य, बुनियादी ढांचे और स्वास्थ्य सेवाओं के प्रबंधन के बारे में सीएजी रिपोर्ट पर चर्चा फिर से शुरू हुई। यह रिपोर्ट पिछले सप्ताह दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने पेश की थी। चर्चा के दौरान दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज कुमार सिंह ने आरोप लगाया कि सीएजी रिपोर्ट में पिछली आम आदमी पार्टी सरकार के भ्रष्टाचार का खुलासा हुआ है। उन्होंने कहा कि इससे पता चलता है कि 2016 में आम आदमी पार्टी ने कहा था कि वे 10 हजार बेड वाले अस्पताल बनाएंगे लेकिन 2020-21 तक उन्होंने लगभग 1 हजार 300 बेड ही बनाए। उन्‍होंने यह भी आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी सरकार ने ब्लैकलिस्टेड कंपनियों से दवाएं खरीदीं। उन्होंने कहा कि सभी वित्तीय अनियमितताओं की जांच करायी जायेगी और इसमें शामिल सभी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।