मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 26, 2025 2:13 अपराह्न

printer

दिल्ली विधानसभा में आज बजट 2025-26 पर चर्चा होगी

दिल्ली विधानसभा के चल रहे बजट सत्र के तीसरे दिन सदन में बजट 2025-26 पर चर्चा की जाएगी। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कल सदन में बजट प्रस्तुत किया। यह बजट एक लाख करोड़ रुपये का है, जो अब तक का सबसे बड़ा बजट है। श्रीमती गुप्ता दिल्ली सरकार में वित्त मंत्री का भी पदभार संभालती हैं। 

    आज जब सदन की बैठक हुई, तो दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने प्रश्न काल से सदन की शुरुआत की। प्रश्न काल के दौरान, सत्ताधारी पार्टी और विपक्ष के विधायक दिल्ली के विकास से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की। 

    इस बीच, सदन में विपक्ष की नेता श्रीमती अतिशी ने अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता को एक पत्र लिखा, जिसमें उन्होंने अनुरोध किया कि अगले दो दिन पूरी तरह से बजट पर चर्चा के लिए समर्पित किए जाएं। दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र इस महीने की 28 तारीख तक चलेगा।