दिल्ली विधानसभा ने केवल 100 दिनों में नेवा-नेशनल ई विधान एप्लीकेशन को लागू कर एक नया मानक स्थापित किया है। इस अवसर पर दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू के प्रति आभार व्यक्त किया। दिल्ली विधानसभा भले ही इस परियोजना के अंतर्गत समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने वाला 28वां राज्य था, लेकिन अपने तेज़ क्रियान्वयन के कारण दिल्ली विधानसभा ने केवल 100 दिनों के भीतर इस परियोजना को सफलतापूर्वक साकार किया। राजधानी ने 4 अगस्त 2025 को पूरी तरह ‘पेपरलेस’ प्रथम सत्र आयोजित कर देश का 18वां ‘गो-लाइव’ राज्य बनने की उपलब्धि हासिल की। 
श्री गुप्ता ने कहा कि यह सूचकांक एक पारदर्शी और आंकड़ा-आधारित उपकरण होगा, जो राज्यों के विधायी प्रदर्शन का आकलन कर स्वस्थ प्रतिस्पर्धा, जवाबदेही और सुशासन को प्रोत्साहित करेगा।