दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दलों ने अपना प्रचार तेज कर दिया है। प्रधानमंत्री और वरिष्ठ भारतीय जनता पार्टी नेता नरेन्द्र मोदी आज दोपहर बाद नमो ऐप के माध्यम से ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ कार्यक्रम के अंतर्गत पार्टी के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगे। बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी के संसद सदस्य, विधायक, पार्षद और पदाधिकारी भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। वरिष्ठ कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी आज इंद्रलोक क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगे।
Site Admin | जनवरी 22, 2025 8:13 पूर्वाह्न
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नई दिल्ली में भाजपा के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे
