मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

फ़रवरी 2, 2025 9:28 पूर्वाह्न

printer

दिल्ली विधानसभा चुनाव: सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में घर से वोट डालने की सुविधा का उत्साह के साथ किया जा रहा है उपयोग

दिल्ली के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में घर से वोट डालने की सुविधा का बड़े उत्साह के साथ उपयोग किया जा रहा है। दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी ने एक बयान में कहा कि यह सुविधा 85 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ जन और दिव्यांग मतदाताओं के लिए 4 फरवरी तक उपलब्ध है।

 

पिछले महीने की 31 तारीख तक घर से वोट डालने के पात्र 92 प्रतिशत पंजीकृत मतदाताओं ने सफलतापूर्वक मताधिकार का उपयोग किया। इसमें 5 हजार 982 वरिष्ठ नागरिक और 998 दिव्यांगजन हैं।

 

पश्चिमी जिले में सर्वाधिक 94 प्रतिशत मतदाताओं ने इस सुविधा का उपयोग किया। निर्वाचन आयोग के विनियमों का पालन करते हुए, पारदर्शी और समावेशी चुनाव सुनिश्चित करने के लिए प्रत्याशियों को मतदान तिथि और ऐसे मतदाताओं की सूची उपलब्ध करा दी गई थी। घर से वोट डालने वालों की बड़ी संख्या से मतदाताओं की जागरूकता और लोकतंत्र की मजबूती में उनकी भागीदारी स्पष्ट होती है।