मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 24, 2025 1:41 अपराह्न

printer

दिल्ली विधानसभा चुनाव: राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार में झोंकी ताकत

दिल्‍ली में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव की तारीख पांच फरवरी नजदीक आ रही है, मतदाताओं को लुभाने की सभी राजनीतिक पाटियों की कोशिशें तेज हो गई हैं।

 

भारतीय जनता पार्टी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के नेता रैलियां निकालकर तथा घर-घर जाकर पार्टी उम्‍मीदवारों के पक्ष में प्रचार कर रहे हैं। उत्‍तराखण्‍ड के मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी का आज शाम नई दिल्‍ली विधानसभा क्षेत्र में रैली का कार्यक्रम है।

   

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्‍ठ नेता और पूर्व केन्‍द्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर मंगोलपुरी, नई दिल्‍ली और द्वारका क्षेत्रों में जनसभाओं में भाग लेंगे। इस बीच, नई दिल्‍ली से भाजपा की सांसद बांसुरी स्‍वराज के आज शाम शालीमार बाग चुनाव क्षेत्र में मतदाताओं के साथ मिलने का  कार्यक्रम है। भाजपा की पूर्व सांसद लॉकेट बनर्जी भी करोल बाग और कालका जी क्षेत्र में प्रचार करेंगी।

    दूसरी और आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्‍ली के पूर्व मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज नजफगढ़, उत्‍तम नगर और द्वारका चुनाव क्षेत्रों में रोड-शो करेंगे। आम आदमी पार्टी के वरिष्‍ठ नेता और राज्‍यसभा सांसद संजय सिंह शालीमार बाग, मंगोलपुरी, सुल्‍तानपुर माजरा और नांगलोई जट्ट विधानसभा क्षेत्रों में जनसभाएं करेंगे।

    कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता राहुल गांधी की मादीपुर क्षेत्र में पार्टी उम्‍मीदवार जे.पी. पंवार के समर्थन में विशाल रैली में भाग लेने का कार्यक्रम है। 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला