मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 9, 2025 1:35 अपराह्न

printer

दिल्ली विधानसभा चुनाव में मुख्य मुकाबला आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच: अरविंद केजरीवाल

आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में मुख्य मुकाबला आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच है। आज नई दिल्ली में संवाददाताओं से बातचीत में उन्‍होंने कहा कि यह इंडिया गठबंधन का चुनाव नहीं है। श्री केजरीवाल ने पार्टी का समर्थन करने के लिए तृणमूल कांग्रेस की ममता बनर्जी और समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव का आभार जताया।

 

आम आदमी पार्टी के संयोजक ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर दिल्ली के जाट समुदाय को केंद्र की ओबीसी सूची में शामिल करने की मांग की है। उन्होंने चिंता जताई कि केंद्र सरकार की संस्थाएं दिल्ली के जाट समुदाय को आरक्षण नहीं देती हैं और इसे अन्याय करार दिया।

 

इस बीच, भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने अपने भ्रष्टाचार को छिपाने के लिए पहले भी कई बार हाथ मिलाया है। उन्होंने दावा किया कि दोनों पार्टियां स्वाभाविक रूप से एक-दूसरे से जुड़ी नहीं हैं।