दिल्ली विधानसभा चुनाव में शाम 5 बजे तक करीब 57.70 फीसदी मतदान हुआ। 70 सदस्यीय विधानसभा चुनाव के लिए मतदान आज सुबह 7 बजे शुरू हुआ जो शाम 6 बजे तक जारी रहा। सबसे ज्यादा मतदान उत्तर पूर्वी दिल्ली जिले में 63.83 प्रतिशत दर्ज किया गया, जिसके बाद शाहदरा में 61.35 प्रतिशत मतदान हुआ। उत्तरी दिल्ली में 57.24 प्रतिशत और उत्तर पश्चिम में 58.05 प्रतिशत मतदान हुआ। दक्षिण दिल्ली जिले में 55.72 प्रतिशत, नई दिल्ली में 54.37 प्रतिशत, दक्षिण पश्चिम में 58.86 प्रतिशत और पश्चिमी दिल्ली में 57.42 प्रतिशत मतदान हुआ। मध्य दिल्ली जिले में 55.24 प्रतिशत और पूर्वी दिल्ली में 58.98 प्रतिशत मतदान हुआ। जबकि, दक्षिण पूर्व जिले में सबसे कम 53.77 प्रतिशत मतदान हुआ। शाम 5 बजे तक इरोड-पूर्व में 64.02 प्रतिशत और मिल्कीपुर में लगभग 65.25 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।