मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

फ़रवरी 4, 2025 1:43 अपराह्न

printer

दिल्ली विधानसभा चुनाव: निर्वाचन आयोग ने कहा कि उसकी छवि खराब करने की रणनीति अपनाई जा रही है

निर्वाचन आयोग ने कहा है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान उसकी छवि खराब करने के लिए बार-बार जानबूझकर दबाव की रणनीति अपनाई जा रही है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार पर आम आदमी पार्टी के नेताओं द्वारा बार-बार किए गए हमले के मद्देनजर आयोग की यह टिप्पणी आई है। 

एक सोशल मीडिया पोस्ट में आयोग ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनावों में राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों द्वारा उठाए गए मुद्दों पर प्रत्येक मामले में 1 लाख 50 हजार से अधिक अधिकारियों द्वारा कार्रवाई की जाती है। उन्होंने कहा कि चुनाव अधिकारी निष्पक्ष तरीके से और निर्धारित मानक प्रक्रिया के भीतर काम कर रहे हैं।