मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

फ़रवरी 4, 2025 2:04 अपराह्न

printer

70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा के लिए कल मतदान सुचारु रूप से कराने के लिए सभी व्यवस्थाएं की गईं

दिल्ली में कल 70 सदस्यों वाली विधानसभा चुनाव को सुचारु रूप से संपन्न कराने के लिए सभी तैयारियां की जा रही हैं। मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा। एक करोड़ 56 लाख से अधिक मतदाता 6 सौ 99 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। मतगणना शनिवार को होगी।

चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव के लिए 1 लाख 80 हजार से अधिक कर्मियों को तैनात किया है। चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में 220 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी, शराब, ड्रग्स, मुफ्त उपहार और कीमती धातुओं को जब्त किया गया है। यह वर्ष 2020 के दिल्ली विधानसभा चुनाव की तुलना में लगभग चार गुना वृद्धि को दर्शाता है।