जनवरी 19, 2025 7:16 अपराह्न

printer

दिल्‍ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान के महत्‍व को लेकर वॉकथॉन का आयोजन

दिल्‍ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान के महत्‍व को लेकर आज महाराजा अग्रसेन कॉलेज के छात्रों ने एक वॉकथॉन का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्‍य नागरिकों विशेषकर युवा मतदाओं को लेकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रि‍य भागीदारी के लिए प्रेरित करना था। इस पहल की सराहना करते हुए ईस्‍ट दिल्‍ली के जिलाधिकारी अमोल श्रीवास्‍तव ने कहा कि मतदाता जागरूकता अभियान मतदान बढाने में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।