जनवरी 15, 2025 8:46 पूर्वाह्न

printer

दिल्‍ली विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया जारी

दिल्‍ली विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया में तेजी आ रही है।

प्रमुख नेताओं ने मतदाताओं को अपने पक्ष में करने का अभियान शुरू कर दिया है। नई दिल्‍ली विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार प्रवेश वर्मा और रोहिणी से भाजपा उम्‍मीदवार विजेन्‍द्र गुप्‍ता आज नामांकन भर सकते हैं।

आम आदमी पार्टी के मनीष सिसोदिया के आज जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र से पर्चा भरने की संभावना है। दिल्‍ली प्रदेश कांग्रेस अध्‍यक्ष देवेन्‍द्र यादव भी आज जहांगीरपुरी से नामांकन दाखिल कर सकते हैं।