मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 17, 2025 2:15 अपराह्न

printer

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन का आज आखिरी दिन, राजनीतिक गतिविधियां तेज

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन के आखिरी दिन, आज आम आदमी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस प्रत्‍याशी समेत कई निर्दलीय और छोटे दलों के उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र दाखिल कर रहे हैं। कल तक आठ सौ से अधिक नामांकन प्राप्त हुए थे। सोमवार को नामांकन वापस लेने की अंतिम दिन है। इस बीच, राष्ट्रीय राजधानी में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। आप, भाजपा और कांग्रेस के साथ-साथ छोटे दलों और निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी समर्थन जुटाने के लिए पदयात्रा और घर-घर जाकर बैठकें कर रहे हैं। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा आज दोपहर पार्टी का संकल्प पत्र पार्ट-1 जारी करेंगे। पार्टी के वरिष्ठ नेता अनुराग सिंह ठाकुर, सांसद बांसुरी स्वराज और अन्य नेता पार्टी उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार कर रहे हैं। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आप की वरिष्ठ नेता और दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी पर दिल्ली में पहले खत्म की गई आबकारी नीति को फिर से लागू करने की घोषणा को लेकर निशाना साधा है। संवाददाताओं से बातचीत में उन्‍होंने कहा कि कैग रिपोर्ट के अनुसार पुरानी शराब नीति में दो हजार करोड़ रुपये से अधिक का घोटाला हुआ है।

इस बीच, आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी को पत्र लिखकर, केंद्र से विद्यार्थियों को मेट्रो किराए में 50 प्रतिशत की छूट देने की मांग की है। संवाददाताओं से बातचीत में केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली मेट्रो में यात्रा करने में विद्यार्थियों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि मेट्रो में दिल्ली और केंद्र सरकार का 50-50 प्रतिशत का हिस्सा है।

उधर, कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने दावा किया है कि भाजपा और आम आदमी पार्टी ने दिल्‍न्‍ली के लिए कोई काम नहीं किया। नई दिल्ली में संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने आम आदमी पार्टी पर पंजाब की महिलाओं को एक हजार रुपये देने के चुनावी वादे को पूरा नहीं करने का आरोप लगाया। श्री खेड़ा ने कहा कि लोगों ने 15 साल के कांग्रेस शासन में दिल्ली का विकास देखा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पहले साल से ही अपनी गारंटियों को लागू करेगी और पहली कैबिनेट बैठक में इसकी प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान पांच फरवरी को होगा और मतगणना 8 फरवरी को होगी।