दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कल होने वाली मतगणना की सभी तैयारियां पूरी हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी आर एलिस वाज ने बताया है कि सुचारू और निष्पक्ष मतगणना प्रक्रिया के लिए सभी इंतजाम कर लिए गए हैं। हमारे संवाददाता ने बताया है कि सभी ईवीएम की सुरक्षा के लिए अधिकारी तैनात हैं।
दिल्ली मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि वोटों की मतगणना के लिए दिल्ली के 11 जिलों में उन्नीस मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। सुश्री वाज़ ने कहा कि 70 विधानसभा क्षेत्रों के फॉर्म 17सी सहित चुनाव दस्तावेजों की जांच पूरी कर ली गई है। उन्होंने बताया कि ईवीएम को आयोग और पुलिस अधिकारियों की सतत निगरानी में स्ट्रांग रूम में रखा गया है। मतदान किए गए ईवीएम और वीवीपैट की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए मुख्य चुनाव आयोग के सुरक्षा प्रोटोकोल के अनुसार सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई है। इनमें ईवीएम और वीवीपैट की चौबीस घंटे त्रिस्तरीय सुरक्षा की तैनाती, स्ट्रांग रूम में आने-जाने के लिए एक ही द्वार, डबल लॉक सिस्टम, स्ट्रांग रूम के खुलने और बंद होने के दौरान वीडियोग्राफी, वीआईपी और अधिकारियों सहित किसी भी वाहन के प्रवेश पर प्रतिबंध शामिल है।
मतगणना पर्यवेक्षकों, सहायकों, माइक्रो पर्यवेक्षकों, सांख्यिकीय कर्मचारियों और अन्य सहायक कर्मियों सहित लगभग 5 हजार स्टाफ सदस्यों को मतगणना प्रक्रिया के लिए तैनात और प्रशिक्षित किया गया है। दिल्ली की मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 5 मतदाता-सत्यापन योग्य पेपर ऑडिट ट्रेल्स की मतदाता पर्चियों की मतगणना रेंडेमली चुनी जाएगी।