मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

फ़रवरी 4, 2025 8:07 अपराह्न

printer

दिल्ली विधानसभा चुनाव की सभी तैयारियां पूरी, 70 सीटों के लिए कल होगा मतदान

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान कल होगा। मतदान को सुचारू और सुरक्षित ढंग से संपन्न कराने के लिए सभी इंतजाम किए गए हैं। चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव के लिए 1.8 लाख से अधिक कर्मियों को तैनात किया है। आज नई दिल्ली में मीडिया से बात करते हुए विशेष पुलिस आयुक्त अपराध शाखा देवेश चंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार व्यापक इंतजाम किये गये हैं। उन्होंने कहा कि पोलिंग पार्टियां संबंधित बूथों पर जा रही हैं।

श्री श्रीवास्तव ने यह भी बताया कि पिछले 24 घंटों में कड़ी कार्रवाई की गई, निवारक गिरफ्तारियां हुईं और प्रलोभन के खिलाफ कार्रवाई की गई। उन्होंने कहा कि पुलिस ने 14 उद्घोषित अपराधियों को गिरफ्तार किया है और 25 प्राथमिकी दर्ज की गयी हैं। श्री श्रीवास्तव ने कहा कि अवैध बैठकों, सोशल मीडिया पर वीडियो और अनधिकृत रैलियों के खिलाफ चार एफआईआर दर्ज की गईं। उन्होंने कहा कि भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत 340 लोगों पर मामला दर्ज किया गया, जबकि 278 लोगों को उत्पाद शुल्क मामलों में गिरफ्तार किया गया।